

लायंस क्लब वसुंधराने
मनाया गणेश उत्सव
वसुंधरा परिवार ने गणेश उत्सव के उपलक्ष्य पर धार्मिक परंपरा को मानते हुए गणेश भजन कीर्तन का प्रोग्राम ब्राह्मण संगठन के साथ मिलकर रखा यह प्रोग्राम सचिव अर्चना तिवारी ने अपने घर पर रखा जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी सुधा परिहार उपाध्यक्ष मंगला देवरस एमजेएफ संजना मिश्रा गायत्री कश्यप सीता तिवारी एवं संगठन से सभी महिलाएं शामिल हुई जिन्होंने गणेश भजन एवं महा आरती एवं राधा अष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभी के लिए सचिव अर्चना तिवारी की ओर से स्वल्पाहार कि एवं प्रसाद वितरण की उचित व्यवस्था की गई


