

लायंस इंटरनेशनल
लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल
गतिविधि क्र.11
लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल 3233C रीजन 3 जोन 2 ने
दिनांक 02. 8. 2025 दिन शनिवार को निर्वाचित टीम की शपथ समारोह का आयोजन किया गया को, शपथ रिज़न चेयरपर्सन लायंस CA दिनेश अग्रवाल जी ने दिलाई ! मुख्य अतिथि लायंस डॉ. राजकुमार खेत्रपाल की उपथिति से सभी का उत्साह वर्धन हुआ ! कार्यक्रम मे हमारे क्लब से लायंस डॉ. बरखा रानी सिंह, अध्यक्ष , लायन डॉ कमल छाबड़ा सचिव, लायन शंकर आहूजा कोषाध्यक्ष इत्यादी पोस्ट मे मनोनीत किये गये , एवं लायन प्रवीण सलूजा, लायन परमजीत सिंह, लायन एकता मालिक जोन चेयरपर्सन वहां मुख्य रूप से उपस्थित थे मेन्स क्लब से अध्यक्ष लायंस हर्ष पांडे, सेवा क्लब से लायंस संतोष पांडे , लायंस मनोज गुप्ता , शक्ति क्लब के अध्यक्ष लायंस अरविंद वर्मा , लायंस रोशनी दीक्षित सचिव एमओसी , जोन 2 से लायंस इंदिरा त्रिपाठी जोन चेयरपर्सन , लायंस आशीष अग्रवाल जी, गरिमामयी उपस्थति रही एवं क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग रहा!


