

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जिला आयोजन समिति की बैठक
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जिला आयोजन समिति की बैठक संघ कार्यालय कालकर कुंज बिलासपुर में नगर संघ चालक श्री प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ , बैठक में आयोजन समिति के जिलाध्यक्ष ने जिले में चल रहे देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वीं जन्मजयंती के विद्यालय एवम महाविद्यालय में आयोजन का वृत्त रखा जिसमें जिले बिलासपुर नगर सहित चारों विकासखंड की जानकारी दी एवम दिसंबर से जनवरी तक के आगामी आयोजन के कार्ययोजना रखा जिसमे 100 विद्यालय एवम महाविद्यालय में कार्यक्रम करने का लक्ष्य प्रदेश से मिलने की जानकारी दी एवम सभी जिला कार्यसमिति के सदस्यों को मिले लक्ष्य को संपादित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु बिलासपुर नगर सहित चारों विकासखंड में कार्यक्रम कराने की तैयारी की गई , बैठक में जिला सचिव अनामिका तिवारी , मनीराम कौशिक ,संजीव लावण्या , चानी ऐरी , नीलम चौधरी,मोरध्वज त्रिपाठी , श्रीकांत पांडेय , प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
धीरेंद्र दुबे
जिलाध्यक्ष
जिला आयोजन समिति
बिलासपुर


