
इन दोनों छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रशासनिक कसावट लाने की दृष्टिकोण से कलेक्टर और विभागों के सचिव के कार्यभार में बदलाव कर तबादले किए जा रहे हैं। इसके बाद देना सर शनिवार को कई अधिकारियों के प्रभार बदले गए तो कलेक्टर्स का तबादला किया गया वहीं रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के तहत छत्तीसगढ़ शासन ने कई जिलों के एसपी आईजी के तबादला कर दिए हैं बलोदा बाजार जांजगीर चंपा सरगुजा सहित अन्य जिलों के एसपी बदले गए हैं तो वहीं पुलिस मुख्यालय मैं भी कई आईपीएस के प्रभार बदले गए हैं निश्चित तौर पर इस बदलाव से उम्मीद की जा रही है कि प्रशासनिक कार्य में कसावट आएगी तो वही जिले में बढ़ते अपराध में भी कमी लाई जासकेगी। देखिए पूरी सूची

