



सेमरताल निवासी मनोज कुमार सूर्यवंशी मजदूरी करने सरकंडा थाना के पीछे ईरा कॉलोनी अपनी परिवार सहित मजदूरी करने गए थे, जहां विगत दो दिन पूर्व उसकी पांच वर्षीय पुत्री के साथ हत्या की घटना हुई। पीड़ित परिवार से मिलने एवं यथा संभव कानूनी एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उनके सेमरताल स्थित निवास गए। इस अवसर पर श्री मनीष सेंगर जी जिला महासचिव सूर्यवंशी समाज बिलासपुर, बंशी टेंगवर ,दुकालू टोनी, जमुना प्रसाद उपस्थित रहे। सावित्री देवी फुले महिला जागृति मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत क्रमांक 03 बिल्हा से प्रत्याशी रही एड.(श्रीमती) कल्पना कनेरी पीड़ित परिवार से वार्तालाप कर ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने की अश्वाशन दिए।

