आरोपी से कबाड दुकान से अनेकों प्रकार के कबाड जप्त ।तकरीबन ढेढ क्विंटल कबाड कीमती 20,000रू को किये जप्त |

अवेध कबाडीयों के विरूद्ध अभियान के तहत खपरगंज में नटराज स्टेशनरी गली कबाड दुकान मालिक मोहम्मद इरफान के कबाड दुकान चेक की गई जहां अधिक मात्रा में में अवैध कबाड रखा हुआ पाया गया इस संबंध में बील प्रस्तुत करने तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने नोटिस दिया गया जो बील व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताया, जो कबाड चोरी की होने की सेंदेह पर कबाड दुकान में पाये गये अवैध रूप रखे – जिसमें बाईक चक्का – 3 नग, आटो चक्का – 01 नग, डिस्क – 01 नग, कार का रिड्येटर – 02 नग, कटर मशीन – 02 नग, बाईक इंजन – 01 नग, शबमर्शिबल पंप – 03 नग, गटर जाली – 02 नग, एल्यूमिनियम तार- 01 गुच्छा, कम्प्यूटर समान – 03 नग एवं अन्य समान वजन करीबन ढेढ क्विंटल कीमती 20,0000 रू. को मुताबिक गवाहों के समक्ष धारा 35 (1), (ड.), बीएनएसएस / 303 बीएनएस के तहत विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *