

बिलासपुर देवरीखुर्द में मेयर ने 7.42 करोड़ के निर्माण का किया भूमिपूजन देवरी खुर्द – के वार्ड 43 बंशीलाल घृत लहरे नगर में
नाली निर्माण, सीसी रोड निर्माण समेत विभिन्न कार्यों के – 7 करोड़ 42 लाख रुपये का भूमि – पूजन किया गया। साथ ही नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने सभापति शेख नजा रुद्दीन, वरिष्ठ एमआइसी सदस्य राजेश शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, पार्षद परदेसी राज की उपस्थिति में गोंडवाना चौक हाउसिंग – बोर्ड से आजाद चौक तक के मुख्य सड़क का लोकार्पण किया। भूमि पूजन में प्रमुख रूप से आरसीसी नाली देवरी खुर्द गली नंबर 7, सफेद खदान रजक देवरीखुर्द में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते महापौर । मोहल्ला सीसी रोड, राम विहार, कौशिक मोहल्ला भू सीसी रोड, मनका दाई मंदिर का जीर्णोद्धार शामिल है। गोंडवाना चौक से आज़ाद नगर चौक तक मुख्य सड़क लगभग पौने दो करोड़ की राशि से निर्मित का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान महापौर यादव ने वार्डवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में वार्ड नंबर 42 व 43 के लिए समुचित राशि देने का प्रयास किया। बहुत से काम कराए गए बहुत से काम अधूरे हैं, जिसे आने वाले समय में पूरा करेंगे।

