




19 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पदक वितरण समारोह सम्पन्न,
140 खिलाड़ियों को पदक दिए गए।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आज दूसरे दिवस पदक वितरण समारोह का आयोजन रखा गया , उपरोक्त समारोह के मुख्य अतिथि प्रफुल्ल भारत महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट, अध्यक्षता सुनील काले अतिरिक्त महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा , एनसीपी के पदेश अध्यक्ष नीलेश विश्वास, रावेश्कर गोरख प्रदेश महासचिव
थे। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि 26 एवं 27 दिसंबर सिनियर महिला/ पुरुष, जूनियर बालक/ बालिका एवं कैडेट बालिका वर्ग के 140 पदक विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कास्य पदक वितरित किए गए। उपरोक्त सिनियर वर्ग एवं कैडेट वर्ग के स्वर्ण पदक खिलाड़ियों का चयन आगामी माह में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हैदराबाद के लिए हुआ है।
रामपुरी गोस्वामी
महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर



