जहरीले सांप के काटने से हिमेश मालाकार की जान बचाने में मेडिकल टीम की सराहनीय भूमिका — नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने जताया आभार

डॉक्टर उरांव डॉक्टर नायक रेडक्रास मेडिकल प्रभारी मुकेश शर्मा के सक्रियता के लिए नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने सैल्यूट किया

रायगढ़/तमनार। ग्राम बड़गांव पंचायत के ग्राम भैसगढ़ी निवासी गुरुदयाल मालाकार के पुत्र हिमेश मालाकार को जहरीले सांप के काटने के बाद गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। स्थिति इतनी गंभीर थी कि हिमेश तीन दिनों तक कोमा में रहे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की टीम — डॉक्टर उरांव, डॉक्टर नायक एवं रेडक्रॉस के सक्रिय सदस्य मुकेश शर्मा की तत्परता और विशेषज्ञ उपचार से हिमेश मालाकार को नई जिंदगी मिली।

नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रेंशी श्याम गुप्ता को जब यह जानकारी उनके शिष्य गुरुदयाल मालाकार (पूर्व उप सरपंच), वर्तमान सरपंच पति एवं पूर्व सरपंच शिष्य ललित राठिया एवं शिष्य लोचन यादव द्वारा मिली, तो उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचकर हिमेश के परिजनों से मुलाकात की और पूरे चिकित्सा दल के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्याम गुप्ता ने कहा कि “डॉक्टर उरांव, डॉक्टर नायक और रेडक्रॉस के मुकेश शर्मा ने जिस मानवीय संवेदना और प्रोफेशनल दक्षता से हिमेश को बचाया, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है।” उन्होंने नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन की ओर से पूरी मेडिकल टीम और स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ चिकित्सक और समाजसेवी ही जनसेवा की असली मिसाल हैं।

संगठन ने मेडिकल कॉलेज रायगढ़, रेडक्रॉस प्रभारी मुकेश शर्मा तथा डॉक्टर उरांव-डॉक्टर नायक सहित समस्त मेडिकल स्टाफ को “सेल्यूट” करते हुए उनके कार्य को सराहनीय बताया है। नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने अपील की है कि ऐसे आपातकालीन स्थितियों में मेडिकल टीम के सहयोग और तत्परता से ही कई जीवन बचाए जा सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed