
शिवनाथ मार्ग जरहाभाटा दुर्गा उत्सव समिति आप सभी का सादर अभिनन्दन एवं स्वागत करता है, जरहाभाटा दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा आज हवन किया जा रहा है देश प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हूए अनेकता में एकता का सन्देश देतें हूए समिति के द्वारा हवन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की हवन मे संयोजक पूर्व पार्षद, एल्डरमैन – काशीरात्रे, समिति सलाहकार रहस लाल रात्रे, पूजा प्रभारी आचार्य पं. नितेश दुबे, संजय रात्रे (सोनू), अध्यक्ष आकाश रात्रे, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र रात्रे, विनय रात्रे, कार्य. अध्यक्ष अमन रात्रे, सचिव रोहन रात्रे, कोषाध्यक्ष आकाश रात्रे, सह. सचिव राकेश रात्रे, हरिओम रात्रे, राजू रात्रे अजय रात्रे, व्यवस्थापक रंजीत वर्मा, संदीप रात्रे के साथ समस्त वार्ड वासी उपस्थित हूए!
मातारानी हम सभी की मनोकामना पूर्ण करें!

