स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए अभियान में जगह-जगह स्वच्छता लाने जागरूकता अभियान चलाया गया तो वही बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर सामाजिक संगठनों के साथ आम लोगों ने भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत जगह-जगह सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने की कोशिश की
इसी कड़ी में रेलवे परिक्षेत्र स्थित 12 खोली चौक के पास सोलापुरी माता पूजा समिति के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया।और श्रमदान किया इस दौरान सोलापुरी माता समिति के अध्यक्ष और सचिव ने हाथों में झाड़ू लेकर यहां साफ सफाई अभियान चलाया
इस दौरान समिति के सदस्यों ने भी उनका सहयोग करते हुए आसपास के क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता लाने की अपील की समय-समय पर इसी तरह से यहां सफाई अभियान के माध्यम से क्षेत्र को स्वच्छ रखने की कोशिश समिति के सदस्यों के द्वारा की जाती है
वहीं गांधी जयंती के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर यह भी अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील लोगों से कर रहे हैं और खुद भी इससे जुड़कर स्वच्छता लाने की कोशिश कर रहे हैं।
बाइट —- व्ही रामाराव
अध्यक्ष सोलापुर माता समिति