बिलासपुर/भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान का कल बुधवार की शाम 4.00 बजे व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में किया जाएगा जिसमे भाजपा के प्रदेश किरणदेव सिंह बतौर प्रमुख अभ्यगत के रूप में उपस्थित होंगे साथ ही प्रदेश कार्यालय के गाइड लाइन के अनुसार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी,पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह उक्त कार्यक्रम में अतिथि बनाए गए हैं राष्ट्रीय स्तर पर 2 सितंबर से शुरु हुए सदस्यता अभियान के अंतर्गत कल 3 सितंबर को देश के सभी प्रदेश मुख्यालयों में एक साथ सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया गया इसी तारतम्य में बुधवार 4 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जाना है जिला भाजपा संगठन ने भी सदस्यता अभियान को सफल बनाने की दृष्टि से व्यापक तैयारी कर रखी है जिला और प्रत्येक मंडलों में कार्यशाला आयोजित कर कार्यक्रताओं को प्रशिक्षण दिया गया है

सोशल मीडिया एवम अन्य माध्यमों से भाजपा का सदस्य बनने व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिले में सदस्यता अभियान शुभारंभ के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में शासन में डिप्टी सीएम अरुण साव,विधायक धरमलाल कौशिक,अमर अग्रवाल धरमजीत सिंह, शुशांत शुक्ला,पूर्व सांसद लखन साहू,पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, आमंत्रित किए गए हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *