
अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ का कोयला मंत्री के नाम ज्ञापन
एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर में धरना प्रदर्शन के साथ मांग पत्र सौंपा गया
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर आज दिनांक 12 सितंबर को कोयला उद्योग के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों में केन्द्रीय कोयला मंत्री और कोल सचिव के नाम धरना प्रदर्शन के साथ 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपे जाने का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसके तहत एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर में स्थानीय इकाई द्वारा गेट के सामने बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ठेका श्रमिकों ने एकत्रित होकर नारेबाजी, धरना प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपा। उपरोक्त मांगपत्र में प्रमुख रूप से खदान कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने , अंधाधुंध उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुरक्षा और पर्यावरण क्षति की अनदेखी पर रोक लगाने, आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमेटी द्वारा अनुमोदित वेतन एवं सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा, पेंशन,आवास सुविधा दिलाने, भूमि-अधिग्रहण कानून में आवश्यक बदलाव करने, सिविल कार्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने सहित श्रम संघों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने की मांग की गई है।आज के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष गौरव सिंह, शाखा सचिव शंखध्वनि सिंह बनाफर, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील राठौर , संचालन समिति सदस्य गिरजाशंकर आचार्य, आवास समिति सदस्य अनिल दिघ्रस्कर , पूर्व अध्यक्ष अरुण सोनी,अजय दास गुप्ता, शिवेंद्र सिंह,राय चौधरी, शिव साहू, पुरषोत्तम गुप्ता, पूर्व सचिव संदीप बल्लाल,प्रणय शर्मा, रमेश दास,ठेका श्रमिकों में संजय पटेल, मुकेश साहू, योगेश,हमीद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अंत में मुख्यालय गेट पर प्रबंधन की ओर से श्री अनंत मिश्रा सीनियर मैनेजर एवं श्री अरुण कुमार मैनेजर ने उपस्थित होकर कोयला मंत्री और कोयला सचिव के नाम ज्ञापन ग्रहण किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यालय शाखा सचिव शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि मांगें पूरा नहीं होने पर आगे कंपनी स्तरीय और कोल इंडिया स्तर पर आंदोलन का विस्तार किया जाएगा।
