आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय बुधवारी बाजार बिलासपुर में आज महात्मा गांधी
जी के 155 वी जयंती के अवसर पर आज स्कूल प्रांगण में सर्व प्रथम महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर स्वच्छता का सपथ लिया गया,
साथी सात स्कूली बच्चे,स्कूली शिक्षा,स्कूली कर्मचारी के द्वारा स्कूल प्रांगण, एवम आस पास साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल आर रमाम, श्रीमती क्लारा पिल्लई, एम वी एम सत्यनारायण, बी यू बी रेड्डी, आर वरलक्ष्मी,
एम श्रीनिवास राव,श्रीमती दया मानी, सी विमला, वीरा स्वामी,आदि ने विषेस रुप से उपस्थित थे