बिलासपुर। रायपुर में आयोजित नगरीय प्रशासन विभाग की कार्यशाला में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि शहर को सुंदर बनाने के लिए विकास करने के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। जनप्रतिनिधि के रूप में जनता ने आपको चुनकर भेजा है अब आपकी जिम्मेदारी है कि अपने शहर को कैसा सुंदर बनाना है कैसे विकास करना है। नगरीय निकाय विभाग की कार्यशाला में बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी तथा एमआईसी सदस्य सभापति शामिल हुए। जिसमें विजय ताम्रकार को अपनी बात रखने का अवसर मिला । विजय ताम्रकार ने नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव के समक्ष बिलासपुर के विकास की बात करते हुए कहा है कि पिछले 7 सालों में शहर में स्ट्रीट लाइट की हालत बहुत खराब है। विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में विद्युत के रखरखाव का जिम्मा जिस कंपनी को दिया गया था अब उसका उसका ठेका वापस ले लिया गया है। अब नगर निगम के द्वारा विद्युत व्यवस्था किया जाना है। उन्होंने शहर को रोशन करने तथा शहर की सड़क नाली पानी बिजली की व्यवस्था करने की मांग करते हुए विजय ताम्रकार ने कहा है कि रायपुर के बाद बिलासपुर दूसरा बड़ा शहर है और बिलासपुर में न्याय धानी का विकास किया जाना है । लेकिन बिलासपुर के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जिस प्रकार से विकास हुआ है वैसा न्यायधानी में नहीं हुआ। रायपुर बड़ा भाई है बिलासपुर छोटा भाई है। उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री से कहा कि बड़े भाई के साथ ही छोटे भाई पर भी ध्यान देना जरूरी है और बिलासपुर का विकास करने के लिए काम किया जाए । दूसरे राज्य से आने वाले को लगना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद बिलासपुर दूसरा बड़ा शहर है और यहां विकास दिखाना भी चाहिए ।

उन्होंने सुशासन तिहार पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी चाहते हैं कि शहर के साथ-साथ गांव का भी विकास हो और समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। भाजपा सरकार गांव गांव शहर पहुंच रही है। विजय ताम्रकार ने कहा है कि बिलासपुर में भी रायपुर की तर्ज पर तेजी से विकास होना चाहिए और विद्युत व्यवस्था में सुधार होना चाहिए और बिलासपुर नगर निगम को पर्याप्त बजट देने की मांग कार्यशाला में की है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दी है ‌ ‌‌ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभापति विनोद सोनी एमआईसी सदस्य डॉ तिलक साहू, प्रकाश यादव, संजय यादव, केसरी इंगोले, ‌ मोती गंगवानी, दिनेश देवांगन, के अलावा बिलासपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य मौजूद थे। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी नगर निगम के महापौर सभापति और एमआईसी सदस्य को आमंत्रित किया गया था। पांच सितारा होटल बेबीलोन में आयोजित कार्यशाला में बिलासपुर के विकास के लिए बिलासपुर नगर निगम से विजय ताम्रकार को बोलने का अवसर मिला। पूरे कार्यक्रम में प्रदेश के दो महापौर और दो सभापति और दो मेयर इन काउंसिल को बोलने का अवसर मिला।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed