बिलासपुर : अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा आज 12 दिवसीय सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ भूगोल विभाग के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद की संयुक्त पहल के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्रीमान सचिन पटेल अहमदाबाद ने अपने संबोधन में कहा,”उद्यमिता ही देश की आर्थिक समृद्धि की कुंजी है। इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को न केवल स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें नवाचार और आर्थिक स्वतंत्रता का अवसर भी प्रदान करते हैं। संस्थान इस प्रकार की पहलों का सदैव समर्थन करता रहेगा।”EDII के भारतीय उद्यमिता विकास संस्था (ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा,


“आज का दौर स्टार्टअप और नवाचार का है। उद्यमिता विकास के लिए सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण आवश्यक है, और हमारा प्रयास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को व्यावहारिक ज्ञान और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, जिससे वे सफल उद्यमी बन सकें।”
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ के के शुक्ला ने कहा,”छत्तीसगढ़ में युवाओं और महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक प्रतिभागी इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू करें और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान दें।”
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा,”सफल उद्यमी बनने के लिए सही प्रशिक्षण और सतत प्रयास की आवश्यकता होती है। इस कार्यक्रम में हम न केवल व्यावसायिक अवधारणाओं को समझाएंगे, बल्कि प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करेंगे, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।”

शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे जी ने इस आयोजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किए कहां की शासन की योजनाओं का लाभ सभी छात्र-छात्राएं अपने उद्योग के लिए उठाएं साथ ही शिक्षा जगत के लिए यह महत्वपूर्ण है शिक्षा के साथ-साथ उनको स्वरोजगार और उद्योग के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाए, यह कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ शरद बाजपेई ने सूक्ष्म उद्यम विकास के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जानकारी दिए और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से आए हुए अतिथि पूजा पटेल ने भी अपने सहभागिता निभाई लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें व्यवसाय योजना निर्माण, वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग, डिजिटल टूल्स, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न व्यावसायिक अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन रोहित लहरे ने किया और बताया कि यह कार्यक्रम 12 दिवस तक चलेगा भूगोल विभाग में इनमें अनेक विद्वान आएंगे और ढेर सारी जानकारियां हमारे बीच छात्र-छात्राओं को उद्योग और विकास के बारे में जानकारी देंगे ,छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा किया जा रहा है, जो राज्य में नवोद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *