
यातायात दुर्घटना रोकने मे राजयोग का प्रयोग करने से चमत्कारी परिणामः बीके मंजू
ज्ञानसरोवर माउंट आबू मे चेतना अभियान की चर्चा
बिलासपुरः यातायात दुर्घटना मे अकाल मृत्यु के कारण भय और शोक का नकारात्मक वायुमंडल बनता है। राजयोग द्वारा शांति के शक्तिशाली प्रकंपन उत्पन्न करने से वायुमंडल की नकारात्मकता समाप्त होती है और दुर्घटनाओं मे कमी आती है।
यह बाते माउंट आबू से गति, सुरक्षा एवं आध्यात्म विषय पर शिविर मे भाग लेकर लौटी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने कही। ब्रह्माकुमारीज़ यातायात प्रभाग द्वारा ज्ञान सरोवर माउंट आबू मे 9 अगस्त से 12 अगस्त तक यातायात दुर्घटना मे कमी लाने के संबंध मे आयोजित शिविर में अन्य तिथियां के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसमे पूरे देश से यातायात व्यवस्था से जुड़े रेल्वे, आरटीओ से अधिकारी गणो ने भाग लिया। बिलासपुर से ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराने और परमात्मा का परिचय विषय पर उद्बोधन के लिये आमंत्रित किया गया।
एक अन्य सत्र में आपने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक भ्राता रजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे चेतना अभियान का परिचय दिया व सेवा की विधि बताई। दीदी ने सभी के समक्ष बिलासपुर जिला पुलिस का आभार किया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए माउंट आबू में पधारे सभी सदस्यों ने अपने अपने स्थानो पर ऐसी जागरूकता अभियान चलाने की उत्सुकता जताई व इस संबंध में दीदी से सलाह ली…


