

महिमा दुर्गाउत्सव समिति के द्वारl अlयोजित आरती सजाओ प्रतियोगिता में कु. शैली गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया…
बिलासपुर –
जूना बिलासपुर महिमा दुर्गाउत्सव समिति के तत्वlधान में मोहल्ले वासियों के लिए आरती सजाओ प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें मोहल्ले की महिलाओं ने आरती सजlकर प्रतियोगिता मे भाग लिया, जिसमें कु. शैली गुप्ता, पिता श्री रमेश गुप्ता (अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार कु. जिया गुप्ता, तृतीय पुरस्कार श्रीमती। गायत्री गुप्ता, चतुर्थ पुरस्कार कु. अनसुका गुप्ता रही, अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए कुल 9 प्रतिभागी ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता में शामिल हुए विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, इस आयोजन की बधाई देकर सराहना करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना और उसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आना उतना ज्यादा महत्त्वपूर्ण नहीं है। जितना इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतिभा को निखारना। शुभकामना देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की।
आरती सजाओ प्रतियोगिता के प्रायोजक महिमा दुर्गा उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी गण परिवार के द्वारl अlयोजित रहा…

