
बिलासपुर शहर का मिशन अस्पताल अब अतीत में गुम हो जाएगा। क्योंकि वर्षो पुराने इस अस्पताल को जिला प्रशासन ने बुधवार को धराशाई करने का काम प्रारंभ कर दिया कुछ महीना पहले इस अस्पताल की लीज खत्म करने के बाद इस पर जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया था जिसके बाद से इसे खाली करा कर यहां परियोजना को प्रारंभ किए जाने की बात कही जा रही थी जिसके बाद बुधवार को यहां जर्जर इमारत को दहाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सौ साल से जिस मिशन अस्पताल का नाम चलता था, उसकी जर्जर इमारत क़ो धराशायी करने नगर निगम का भारी भरकम अमला जुटा है. अस्पताल परिसर की जमीन पर अधिपत्य के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर यहाँ बरसों पुराने मुख्य भवन समेत अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाई चल रही है.। बुधवार की सुबह नगर निगम कि किसी भी यहां मिशन अस्पताल की जर्जरी इमारत को तोड़ने पहुंची सुबह से ही नगर निगम के हमले ने जिस तरह से यहां तोड़फोड़ की कार्य वाही प्रारंभ की है वह दर्शा रहा है कि किस तरह से जिला प्रशासन इस स्थान को खाली करने को लेकर मुस्तैद है।
