
एमएलबी कप 2024 मेजर लीग बेसबॉल रीजनल राउंड प्रतियोगिता बिलासपुर में 30 अप्रैल से 2 मई तक आधारशिला सैनिक स्कूल एवं छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जा रहे हैं छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि एमएलबी कप 2024 रीजनल राउंड प्रतियोगिता में कल टीम 12 टीम भाग ले रही है जिसमें बिलासपुर बेसबॉल क्लब महर्षि विद्या मंदिर स्कूल संदीपनी पब्लिक स्कूल जेके नेशनल स्कूल, कटघोरा बेसबॉल क्लब,प्रयास अकैडमी कवर्धा नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल टीम 1 एवं सांदीपनी अकैडमी नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल 2 टीम अजीज पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़, मुंगेली बेसबॉल क्लब टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया

जिसमें प्रतियोगिता के दूसरे दिन 1 मई को छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पहला मैच मुंगेली बेसबॉल क्लब एवं सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी के बीच खेला गया जिसमें सांदीपनी के खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में शुरुआत से ही अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी एवं मुंगेली बेसबॉल क्लब के टीम को एक भी रन नहीं बनने दिया और अपना प्रदर्शन अच्छा रखा और मैच को मुंगेली बेसबॉल क्लब से एक तरफा जीत हासिल की मैच के स्कोर 06-00 रहा वहीं दूसरा मैच अजीज पब्लिक स्कूल एवं सांदीपनी एकेडमी के बीच रहा जिसमें दोनों ही टीमों ने जीतने के लिए एक दूसरे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते देखा गया एवं अजीज पब्लिक स्कूल के बेसबॉल खिलाड़ियों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को सांदीपनी एकेडमी से 13-05 से जीत हासिल की एवं तीसरा मैच अजीज पब्लिक स्कूल विरुद्ध मुंगेली बेसबॉल क्लब के बीच रहा

जिसमें अजीज पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में दूसरे मैच में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाई रखी एवं मैच को दो इनिंग पहले ही जीत लिया जहां अजीज पब्लिक स्कूल का स्कोर 06 रन एवं मुंगेली बेसबॉल क्लब का स्कोर 0 रहा और अपने पुल के सभी मैच को अजीज पब्लिक स्कूल जीता वहीं दूसरी ओर आधारशिला सैनिक स्कूल कोनी ग्राउंड नंबर 2 में मैच जी.पी.एम.विरुद्ध नेशनल स्कूल के बीच रहा जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के लिए कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई एवं जी पी एम के खिलाड़ियों ने भी अपनी तरफ से अच्छे खेल का प्रदर्शन किया नेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने कुछ गलतियों की वजह से मैच को अपने हाथों से गवा दिया

जिसका परिणाम उन्हें मैच हार के चुकाना पड़ा वही मैच का स्कोर 15/03रहा और मैच को जी पी एम ने जीत लिया इस मैच के मुख्य अतिथि आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव जी थे।इन सभी मैच के निर्णायक के रूप में अंकुर रजक योगेंद्र यादव आकाश कश्यप आयुष केसरवानी मुकेश कश्यप अर्जुन सिंह कुर्रे अपनी भूमिका निभाई।