गौरवशाली 25वर्ष बाल स्वरूप में माँ हुई विराजमान*

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता देवालय दुर्गा उत्सव समिति (देवरी डीह)द्वारा माता को बाल रूप में बैठाया गया है यहां के नवयुवक एवं मोहल्ले वासी मिलकर 25 वर्षों से माता के हर रूपों की पूजा करते हैं 9 दिनों तक पूरा मोहल्ला भक्तिमय वातावरण में बदल जाता है अब यहां दूर दराज से लोग भी माता के रूप को देखने के लिए आते हैं
यहां का लाइट डेकोरेशन साज सज्जा देखने से मनमोहित हो जाता है।
1999 से लेकर 2024 तक माता को बैठने के लिए यहां के लोगों में और मोहल्ले वासी में हर उल्लास का वातावरण बना रहता है सभी अपने परिवार के सदस्य की तरह माता को विराजमान करते हैं एव विदा करते समय सभी की आंखों में आंसू आ जाता है..

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed