विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट सेवादल धमनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के गौ प्रकोष्ठ प्रभारी रामेश्वर पांडे उर्फ फक्कड़ बाबा के माता जी का हुआ आकस्मिक निधन
क्षेत्र में सभी को हुआ गहरा शोक।
ग्राम पंचायत धमनी नियर एयरपोर्ट बिलासपुर के अंतर्गत विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट की गौ रक्षा प्रकोष्ठ की प्रफुल पांडे उर्फ फक्कड़ बाबा की माता जी का आज आकस्मिक निधन अशोक नगर बिलासपुर में हुआ जहां परमौके पर भारी मात्रा में भक्तों का अंतिम दर्शन हेतु डाटा लग रहा सरकंडा मुक्ति धाम में सभी ने उनका अंतिम विदाई देते हुए उनके पुत्र रामेश्वर पांडे उर्फ फक्कड़ बाबा ने मुखागनी देते हुए अपनी माता को पंचतत्व में विलीन होते हुए स्नेहिल भाव से उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी ने प्रार्थना की। बसंत अवस्थी, ओंकार शर्मा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ विश्व हिंदू सेवा दल पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ने इस मौके पर गौ प्रकोष्ठ रामेश्वर पांडे जी को संवेदना व्यक्त करते हुए इस संकट की घड़ी में पूरे परिवार के साथ हर भाव हेतु तत्पर है अंत मे लोकसभा का आयोजन उनके परिवार वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने किया वह सभी आए हुए भक्तों का धन्यवाद करते हुए आगे की रूपरेखा संवैधानिक रूप से होने को बताया व वर्तमान प्रवेश मेंभारी क्षति की भरपाई ना होते हुए भावपूर्ण भाव से सभी ने श्रद्धांजलि दी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *