बिलासपुर अग्रसेन जयंती समारोह के इतिहास में पहली बार ए एस फन मे समीर पूजा मोदी, कपिल पल्लवी टिबडेवाल, नरेश खुशबू अग्रवाल, अमित सपना अग्रवाल, चंदन पायल अग्रवाल द्वारा मिस्टर एंड मिसेज अग्रवाल के भव्य आयोजन की बिलासपुर के कोने कोने में चर्चा हो रही हैं। निष्पक्ष निर्णय हेतु रायगढ़ व पेंड्रा सहित चार जाने माने निर्यायको की मंडली को जवाबदारी दी गई। हिंदी माह में निलेश मोनिका तथा मयंक हनी की जोड़ी द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी में स्वरचित पद्य से अपना परिचय नए तरीके से प्रस्तुत करवाने की काफी प्रशंसा हुई। ने रैम्प वॉक, वॉलीवुड स्टाइल में नृत्य, आयोजको द्वारा अचानक प्रॉप देने पर भी काफी अच्छे तरीके से उन्हें उपयोग कर सटीक नृत्य कर खचाखच भरे हाल की जागरूक जनता व निर्णयायकों को अचंभित कर दिया। बड़ी ही हाजिरजवाबी से प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी बुद्धिमता का परिचय भी दिया।

एनर्जी से भरे चलते नृत्य के बीच मंच पर कुछ सेकेंड में परिधान बदल कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल श्रीमती निशा अग्रवाल के दोनो सुपुत्र पुत्रवधू निलेश मोनिका तथा मयंक हनी की जोड़ी ने अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए ना केवल सम्पूर्ण बिलासपुर अग्रवाल समाज के 11 युवा जोड़ियों में अतिविशिष्ट स्थान प्राप्त किया, अपितु अपने परिजनो पूरे मंढोलीवाल परिवार का गौरव बढ़ाया है। उक्त भव्य अभिनव पहले आयोजन में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, सचिव विनोद मित्तल, अग्रसेन जयंती समारोह के अध्यक्ष महेश सुल्तानिया, अग्रसेन नवयुवक समिति के अध्यक्ष आलोक चौधरी सहित सभी पदाधिकारी सपत्निक उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *