लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी

सोमवार को राजीव गांधी चौक में ताहिरा पेट्रोल पंप के पास आम लंगर का आयोजन किया गया ,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता दिखाई ।मुस्लिम समाज सेवा समिति के इस आम लंगर का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी शहीदाने करबला की याद में किया जाता है, जिसका उद्देश्य कौमी एकता होती है ।इस आम लंगर में समाज के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और सहयोग दिया।

मुस्लिम समाज सेवा समिति बिलासपुर की जानींब से हर साल की तरह इस साल भी शहीदने कर्बला की याद में आम लंगर का आयोजन किया गया।

आयोजन जनाब शेख अयूब भाई की सरपरस्ती में किया गया। जिसमें सभी कौम के लोग उपस्थित होकर कौमी एकता की मिसाल पेश की।

इस मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जनाब शेख अयूब भाई मोहम्मद, नासिर खान, सैयद शौकत अली,इमरान खान, सैयद इबरार अली, मोहम्मद फारूक आजम, शाहिद मोहम्मद, रेशम भाई ,रमन भास्कर ,निलेश लहरे, अमितेश कारे, उमैर खान, मनीष बारीक, संदीप लहरे,वीरेंद्र सारथी, साबरीन के अलावा मुस्लिम समाज सेवा समिति के सभी सदस्य एवं सभी कौम के लोग उपस्थित रहे।

