मेरा खून तो रक्तदान में हिंदू मुस्लिम दलित आदिवासी सब में बह रहा है हाँ मै हिंदू हुँ मुस्लिम दलित आदिवासी हुँ….. श्याम गुप्ता

फिक्र वो करें जिनकी दुकानदारी हिन्दू मुस्लिम दलित आदिवासी के अलगाव पैदा करके चलता है

ओड़िशा परिवार की महिला को रक्तदाता श्याम गुप्ता ने जिंदल हॉस्पीटल में किया रक्तदान

रायगढ़ / हाँ मै हिंदू हुँ मुस्लिम हूँ दलित आदिवासी भी हुँ क्यूँ की मै इंसानियत में हुँ… इंसानियत में हुँ ये कथन सामाजिक कार्यकर्ता 1989 से साल में चार बार रक्तदान करने वाले अनगिनत रक्तदान करने वाले समाजसेवी श्याम गुप्ता के है जिन्होंने रायगढ़ जिले में रक्तदान के क्षेत्र में शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के अनेको सामूहिक रक्तदान शिविर अपने टीम के साथ लगाए है रेडक्रास के सहयोग से जो जागरूकता के असर उनके सैकड़ो शिष्यों के द्वारा लागातार जरुरत मंदो को रक्तदान किया जा रहा है जो प्रसंसनीय है जब हमने जिंदल हॉस्पिटल में रक्तदान करते हुए श्याम गुप्ता जी से बात किया तो उनके राष्ट्रीय विचार धारा सामाजिक सेवा भावना से गदगद हो गए उन्होंने साफ तौर पर कहा मै सब में हुँ काहे की मै इंसानियत में हुँ फिक्र वो करें जिनकी दुकानदारी धर्म जाति के अलगाव के जहर घोलने बीज बोने से चलती है l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed