आज तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दर्री में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री  विनोद तावड़े ने एक आम सभा को संबोधित किया उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विपक्ष को अपनी हार नजर आ रही है तो अफवाह फैलाने में लगी हुई है वह संविधान बदलने की बात कह रही है संविधान का सम्मान तो नरेन्द्र मोदी जी ने किया जब पहली बार संसद में जीत कर आए तो संसद की सीढ़ियों को नमन करते हुए संविधान की प्रति को अपने सर पर धारण किया और शपथ ली की मै संविधान के बताए रास्तों पर चलकर देश के लोगो की सेवा करूंगा


श्री तावड़े ने बताया कि बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को भाजपा ने अपना संकल्प पत्र का प्रकाशन किया और जब मोदी जी द्वारा संकल्प पत्र का विमोचन किया जा रहा था तब उस मंच पर संविधान की प्रति रखी गई थी उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 80 बार संविधान में बदलाव किए और हम पर संविधान बदने के झूठे आरोप लगा रहे हैं आज कांग्रेस कर्नाटक में आदिवासी दलित ओबीसी के आरक्षण को एक विशेष समुदाय को देने जा रही है राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि यह जो आपके बाप दादाओं की संपत्तियां है उसमे से आधा पैसा तुम्हारा है और आधा सरकार का है और वे आपको विरासत में मिली संपत्ति को एक खास समुदाय को देने की वकालत कर रही है विनोद तावड़े जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक ऐसे कर्मयोगी है जिन्होंने 2014 से आज तक एक दिन भी छुट्टी नहीं ली जब पूरा देश अपने अपने घरों में दिवाली मना रहा होता है तब नरेन्द्र मोदी जी सीमा पर देश के जवानों का हौसला बढ़ा रहे होते हैं

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी एक गरीब का बेटा है पूरा देश को वो अपनी परिवार मानते हैं और सभी को परिवार मानकर अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की शुरुवात की देश के गरीबों आश्रय देने 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी, मुफ्त अनाज देने की योजना बनाई,किसान सम्मान निधि से किसानों को प्रोत्साहित किया वही महिलाओं को उज्जवला गैस सिलेंडर की सौगात दी जब सारा देश कोविद महामारिबके चपेट मे था ऐसे समय में देश के 140 करोड़ जनता को निशुल्क टीका लगाने का काम भी नरेन्द्र मोदी जी ने किया श्री साव ने कहा भाजपा जो कहती है वो करती है पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए बड़े बड़े वायदों को 90 दिनो के भीतर पूरा करने का रिकार्ड भाजपा ने बनाया छत्तीसगढ़ के लोग आज भी कांग्रेस के कुशासन अन्याय और भ्रष्टाचार को नही भूले है भूपेश बघेल की सरकार भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करती रही और प्रदेश की जनता मामूली सुविधाओं के लिए भटकती रही

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने पहली केबिनेट में 188 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दिया जो जल्द ही बनने शुरू हो जायेंगे किसानों को 3100 रुपए के हिसाब से 21 क्विंटल धान की एकमुश्त राशि दिया दो वर्ष का पिछला बकाया बोनस दिया महतारियो को एक हजार रुपए प्रति माह की दर से 1200 रुपए साल का देने का काम किया यह सब मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के कारण संभव हुआ
मंच पर अरूण सिंह चौहान पूर्व विधायक राजू क्षत्रिय हर्षिता पाण्डे संतोष कौशिक घनश्याम कौशिक अशोक ठाकुर राजेश तिवारी राजेश सोनी त्रेता नाथ पाण्डे सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारि उपस्थित थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *