




राष्ट्रीय प्रधान मुखिया सरपंच संघ तखतपुर के अध्यक्ष बने – श्याम सुंदर कश्यप
आज दिनांक 25 3.2025 को राष्ट्रीय प्रधान/मुखिया/सरपंच संघ के निर्देशन में तखतपुर सरपंच संघ का निर्वाचन कानन पेंडारी में आयोजित किया गया चुनाव अधिकारी के रूप में सचिव संघ से तुलसी ध्रुव, हरप्रसाद रुखसाना खान, शुभा साहू सरपंच संघ की ओर से संरक्षक लक्ष्मी कुमार जायसवाल की उपस्थिति में तखतपुर विकासखंड स्तरीय सरपंच संघ अध्यक्ष का लोकतांत्रिक प्रणाली से निर्वाचन किया गया जिसमें कुल 4 प्रत्याशियों ने इस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्रों के जांच पश्चात् नाम वापसी के लिए समय दिया लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। उसके उपरांत मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसमें कुल 90 सरपंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें श्याम सुंदर कश्यप को 44 मत,लक्ष्मी प्रसाद खांडे को 35 मत, मुंजन साहू को 5 मत संतोष फेकू लाल साहू 2मत एवं 2 मत निरस्त हुआ। जिसमें श्याम सुंदर कश्यप सरपंच परसाकापा को 7 मतों से विजयी घोषित किया गया ।अपने ओजस्वी उद्बोधन में श्री कश्यप ने कहा कि सरपंचों की हर समस्याओं के लिए सरपंच संघ का गठन किया गया है जिस भी सरपंच को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होगी तो हमारी कमेटी बैठ करके समस्या का समाधान करेगी एवं हमारे विकासखंड में हो रहे अच्छे कार्यों को प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय प्रधान मुखिया सरपंच संघ में भी संपर्क कर हमारी समस्याओं को केंद्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए तत्पर रहूंगा कुछ ही दिनों में कार्यकारिणी की घोषणा की जावेगी इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत जूनपारा से सरपंच अंबिका जायसवाल, पेंडारी से लक्ष्मी प्रसाद खांडे, अंजनी धूलिया सिंघनपुरी, परेटन बाई कंचनपुर, बलदाऊ सिंह ध्रुव रानीडेरा, रामबाई बसोर घोघरा, ललिता जायसवाल डोमनपुर, पुनीता नंदिनी मरावी बांधा, भीषम सिंह कश्यप गमजू, अनिता केेंवट दर्री, लालाराम पात्रे पोडीकला, रामकुमार यादव विजयपुर, श्याम सुंदर कश्यप परसाकापा, कुंज बिहारी ध्रुव बेलपान, चमेली सूर्यवंशी पूरा, मीना दिवाकर सोनबंधा, उदय राम कौशिक देवतरा, संतोष साहू घोरामार, नरेश लहरे बेलगहना, राजकुमार साहू साल्हेकापा, पूजा टंडन तिहुलाडीह, मोतिम मरावी पकरिया, शशि बंजारे खपरी, प्रेम भास्कर अरईबंद, शिव कुमारी धुरी पचबहरा, नीलू बाई कश्यप मोछ संजय कुमार टंडन कुरेली, सत्यवती धृतलहरे मेड़पार बाजार, सहोरिक राम उड़ेला, साधना साहू भूनडा, खेलन नारायण अनंत लमेर, ऋषि मुनि पटेल भकुर्रा नवापारा, नरगिस पटेल समडील, राजू खांडे राजपुर, कुंती बाई सूर्यवंशी पेंड्री, रंजना कोल लिम्हा, सत्यभामा साहू सिलतरा, सुभद्रा कौशिक करनकपा, सपिंकी दास मानिकपुरी बहुरता, मधु कौशिक हरदी, रामस्वरूप वस्त्रकार बीजा, प्रिया खांडे घोंघाडीह, सुमिता टंडन भरारी, अमिता कौशिक कपसियाकला, संजय कौशिक टांडा, मुंजन साहू नेवरा, जगतराम साहू परसदा, गयाप्रसाद साहू जोंकी, बलराम पटेल लोखंडी, सतरूपा मरावी निरतू, शांता जांगड़े हांफा, सरोजनी खैरवार मेंड्रा, प्रवीण कुमार कौशिक काठा कोनी, रामकुमार कौशिकदेवरीखुर्द , सुनीता चेलकर चनाडोंगरी, किरण वस्त्रकार भरनी, मोगरा बाई नगोई, शिवकुमारी वस्त्रकार कुंआ, ओंकार सिंगरौल गिरधौना, कविता साहू कोंडापुरी, अलखराम निर्मलकर लाखासार, उराधा वर्मा खजूरी, पूजा कौशिक सकर्रा, सुनीता साहू बहतराई, प्रमोद सूर्यवंशी चिचिरदा, राधिका कौशिक छतौना, संतरा बाई सोनवानी भाड़म, गौकरण धुर्वे पोड़ी भरनी, रोशनी मानिकपुरी अमसेना, प्यारी बाई मेहर ठाकुरकापा, कविता मरावी बिनौरी, सावित्री बिंझवार विंध्यासर, प्रमिला सफरीभाठा, सुखनंदन पटेल सकेरी, घनश्याम कौशिक पोंगरिहा, सुमित्रा बाई साहू जरेली, पत्रिका बाई कुर्रे गुनसरी,मांगेलाल नागेशी केकराड़, भोली देवी बसोर सलहैया, गणेश खांडे कपसियाखुर्द, मंजुला भार्गव मरहीकापा, हरदेव कश्यप टिकरी, सीमा लहरे भिलौनी, ऊषा कश्यप लिम्ही, राजेश्वर मेहर सकेती, बलराम पोर्ते गोकुलपुर, संजीव कुमार कश्यप चोरमा, गीता बंजारे विचारपुर उपस्थित रहे।
उक्ताशय की जानकारी नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम सुंदर कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
श्याम सुंदर कश्यप
मोबाइल 9098107910


