राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थी समाज मे आगे चलकर परिवर्तन लाते हैं…. बलबीर शर्मा

ग्रामसभा में ज्यादा से ज्यादा जनता की जागरूक उपस्थिति हो ….बलबीर शर्मा
युवाओं को नशा से दूर रहने के संदेश अंतराष्ट्रीय नशा गिरोह के बड़ा पर्दाफाश करने शहीद विप्लव त्रिपाठी के महान योगदान….श्याम गुप्ता

रायगढ़ / बटमुल कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर कुकुरदा नावापारा में आयोजित कार्यक्रम पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार, रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, सतपाल बग्गा समाजसेवी के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद जी के छाया प्रति पर पूजा अर्चना के साथ करते हुए मुख्य अतिथि बलबीर शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा दुर्भाग्य की बात ये है कि आज भी अधिकांश लोग ये नहीं जानते ग्राम पंचायत के ग्रामसभा की शक्ति को जो ग्राम सभा कब कब होता है और वहाँ जनता की उपस्थिति क्यूँ जरूरी है जिसके बारे में प्रकाश डालते हुए सबको मतदाता को बिना लालच के योग्य प्रत्याशी को वोट देने चाहिए जिससे भ्र्ष्टाचार का आंकड़ा का खात्मा होगा वही अपने उद्बोधन में रेन्शी श्याम गुप्ता ने छत्तीसगढ़ रायगढ़ की बेटी अलीशा आंसारी को राष्ट्रीय सेवा योजना में राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त करने की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की शक्ति को पहचानने एवं छत्तीसगढ़ के महान सपूत रायगढ़ के लाल शहीद विप्लव त्रिपाठी जी उनके परिवार की वीर शहादत गाथा उनके योगदान अंतराष्ट्रीय नशा गिरोह की जानकारी मिलने के बाद उनके लगातार कार्यवाही से दुश्मनों ने षड्यंत्र रचकर उनके साथ साथ उनकी धर्मपत्नी बच्चे को शहीद कर दिया देश उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकता उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने के महान संदेश दिया साथ ही शिविर में भाग लेने वाले अधिक संख्या बालिकाओं की होने कारण उन्हें जल्द कॉलेज में सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण देने उद्देश्य पर बल दिया कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे स्कूल कॉलेज जीवन से लेकर आज मेरे शिक्षक कार्यकाल में हमेशा आदरणीय बलबीर शर्मा जी एवं श्याम गुप्ता जी का आशीर्वाद मिलता आ रहा है ये हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *