


छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर संभाग का आवश्यक बैठक शासकीय प्राथमिक शाला जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित किया गया जिसमें संरक्षक शिव शर्मा और सी के महिलागें और प्रांत अध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रीय और शिव शुक्ला और दिलीप पांडे और जांजगीर-चांपा के जिला अध्यक्ष श्री राठौर जी और स्थानीय प्रधान पाठक आदि शामिल थे आज के बैठक का मुख्य मुद्दा मिडिल स्कूल में वरिष्ठ प्रधान पाठक योग्यता के अनुसार और अनुभव के आधार पर हाई स्कूल हायर सेकेंडरी में प्राचार्य के पद पर नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई और प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर 10 वर्ष की सेवा करने वाले प्रधान पाठकों को समय मान वेतनमान देने पर भी विस्तृत चर्चा की गई और प्रधान पाठकों को मध्यान भोजन और अन्य बेगारी कार्यों से दूर रखने पर चर्चा और प्रत्येक प्राथमिक और मिडिल स्कूल में एक-एक कंप्यूटर और कंप्यूटर ऑपरेटर दिए जाने पर चर्चा की गई ताकि समस्त जानकारी प्रतिदिन ऑनलाइन किया जा सके वर्तमान समय में एक शिक्षक को अपने व्यक्तिगत मोबाइल से समस्त जानकारी ऑनलाइन करना पड़ता है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित होती है और शासकीय स्कूलों की भवन की भौतिक सत्यापन करके जीर्ण शीर्ण भवनों की मरम्मत किए जाने पर भी चर्चा की गई स्कूलों में सफाई कर्मचारी अंशकालिक कार्य करते हैं परंतु वर्तमान समय में हड़ताल के कारण प्रधान पाठकों और शिक्षकों को शाला भवन की साफ सफाई स्वयं करना पड़ता है इस कारण पूर्णकालीन सफाई कर्मचारी दिया जावे प्रत्येक शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षावार और मिडिल स्कूल में विषय वार शिक्षक दिया जावे आदि अनेक विषयों पर चर्चा किया गया कार्यक्रम का संचालन शिव शुक्ला के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन दिलीप पांडे के द्वारा किया गया


