समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा लायंस क्लब की माहिती भूमिका रहती है यही वजह है कि विभिन्न सामाजिक कार्यों में लायंस क्लब के पदाधिकारी अपनी सेवा भाव के माध्यम से न सिर्फ सामाजिक कार्य बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी संस्था बेहतर काम कर कई लोगों की मदद भी करती है यही वजह है कि प्रतिवर्ष लायंस क्लब का गठन कर नहीं पदाधिकारी को भी इसमें मौका दिया जाता है किसी कड़ी में लायंस इंटरनेशनल के द्वारा लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन और लायंस क्लब बिलासपुर विंग के चार्टर अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल हक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है तो वही इस मौके पर संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह और ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शपथ अधिकारी लाइन प्रतिपल बाली ने सभी नए पदाधिकारी को शपथ दिलाई। लायंस क्लब के लायंस क्लब जिला 32 33 के रिजल्ट 6 जॉन 2 के नवगठित पदाधिकारी के रूप में लायन नीलोफर अंसारी सचिव लायन रिजवाना हुसैन कोषाध्यक्ष लायन मोनिका कोहली ने नवगठित पदाधिकारी के रूप में शपथ ली तो वही लायंस क्लब बिलासपुर विंग्स के रूप में चार्टर अध्यक्ष लायन मोहम्मद इकबाल हक चार्टर सचिव लायन शिवांग सराफ और चार्टर कोषाध्यक्ष लायन आबिद अली चिस्ती को नियुक्त किया गया है इन सभी पदाधिकारी ने गुरुवार को शहर के एक निजी होटल में शपथ लेकर लायंस क्लब के इस सामाजिक कार्य को और आगे ले जाने का बीड़ा उठाया है जाहिर तौर पर इन नए पदाधिकारी के संगठन में शामिल होने के बाद इसको और गति मिलेगी