चर्च ऑफ ख्राईष्ट में नूतन वर्ष की आराधना हर्षोंउल्लास से संपन्न : चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी चौक निर्वाचित प्राचीन समिति के सीनियर फादर सुदेश पॉल के नेतृत्व में नव वर्ष की आराधना हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुई । नवीन वर्ष की पूर्व संध्या पर , पुराने वर्ष को विदाई देते हुए, नवीन वर्ष का स्वागत किया गया। सीनियर पास्टर सुदेश पॉल ने अपने प्रवचन में बताया कि , हम नई विचारधारा के साथ , नई सोच और दृण संकल्प के साथ नए वर्ष में पदार्पण करें, पुरानी बातें जो हमें ठेस पहुंचती है, इस पर गौर ना करें , नए वर्ष में जीवन के नए लक्ष्यों के बारे में सोचे और उसे पाने के लिए योजना बद्ध तरीके से उसे प्राप्त करें । नए वर्ष में नई उम्मीदें और उमंग के साथ चले बीते दिनों की बातें भूलकर नई शुरुआत करें , नए वर्ष का एक-एक पल आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा प्रेरित करें ,इन प्रवचनों से समाज को मोटिवेट किया गया ।
नव वर्ष की आराधना का संचालन प्रवीण जैसल ने की, उपदेश पास्टर शामुएल वालेश ने दिया , बाइबल पठन बोल्डी कुमार और प्रार्थना में अगुवाई मार्ग्रेट पॉल , प्रीति वालेस और मंजू निशा ने किया। विधवा माता बहनों एवं चर्च के 44* जरूरतमंदों को चर्च की ओर से विशेष उपहार वितरित किए गए । नन्हे बच्चों का नाम करण कर , अर्पन विधि किया गया। आराधना पश्चात सामाजिक प्रेमभोज का आयोजन रखा गया था , बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।
नवीन वर्ष के प्रथम रविवार को युथ संडे , द्वितीय रविवार को महिला संडे , तृतीय रविवार को मेंश फैलोशिप संडे, और चौथे रविवार को विशेष संडे मनाया जाएगा । नव वर्ष की आराधना के साथ क्रिसमस पर्व के सारे कार्यक्रम का समापन हुआ। क्रिसमस एवं नूतन वर्ष के संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता में विल्सन जॉन मसीह, सनी जॉन, राकेश पॉल , राहुल जॉन , मुकेश पाल, एडवर्ड मसीह , अरविंद कुमार, अविनाश दास, सनी लुइस ,अभिषेक सोनले, विवेक मसीह, आकर्षक सिंह ,अमित सिंह, विवेक पाल , अमन तांति ,जेरल डेनियल, मनीष दास ,रूत बारा, सरिता पाल, ज्योति वालेश, सुनीता मसीह ,शीबा लुईस, मंजू निशा , एंजेलिना पॉल, मीनू सिंह , रीना दास, सुनीता डेनियल , ज्योति मसीह ,नम्रता दास ,निकिता पॉल, शोभा वालेस, प्रेरणा बारा, प्रगति सिंह ,जेनिफर पॉल, निवेदिता पॉल, प्रिया जैसल ,खुशबू डेनियल, आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान था ।
31-12-2024 सीनियर पा, सुदेश पॉल

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *