

प्रतिभा पैनल द्वारा नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का किया गया स्वागत।
प्रतिभा पैनल परिवार डीपी विप्र लॉ कॉलेज अशोकनगर सरकंडा के द्वारा इस सत्र के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत हेतु इशिका थीम पार्क मे छात्र अभिनन्दन समारोह 2025 का आयोजन किया गया| जहाँ फ़्रेस्को 2.0 में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ, नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का परिचय भी हुआ, वरिष्ठ छात्रों ने अपना अनुभव भी शेयर किया, अनूठे खेल खेले गए व एक साथ मध्याह्न भोजन का आनंद लिया जिसका मुख्य उद्देश्य आपसी सामंजस्य और आपसी सहयोग की भावना स्थापित करना रहा ।
इस अवसर पर उपस्थित शहर के विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी ने विधि के विद्यार्थियों को छात्र जीवन में अनुशासन और एकाग्रता के साथ निरंतर प्रयास करने की बात कही । वही पत्रिका बिलासपुर के सम्पादक महोदय श्री ढाल सिंह जी ने विधि के छात्रों को अपने शब्दों से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया
वहीं इसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे दीपक अंधारे जी ने अपने संघर्ष यात्रा से युवाओं को प्रेरित किया और छात्र जीवन को स्वर्णिम काल बताया । अन्य अतिथियों में बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप यादव जी , सचिव संदीप करियार जी, बिलासपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक तरुणधर दीवान जी, डाक्टर पंकज गुप्ता जी, रमेश राजपूत, कैलाश यादव,धनंजय गोस्वामी,महर्षि बाजपेयी, सभी ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएँ व बधाई दी,प्रतिभा पैनल परिवार के संयोजक प्रमोद चंद्रा ने अपने सभी सहयोगी वरिष्ठ व कनिष्ठ छात्र छात्राओं के साथ अतिथियों व छात्रों का स्वागत किया और अंत में आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में एंकर प्रज्ञा चंद्रा व जैद खान ने समा बाँध दिया, पवन सिंह ने मंच संचालन का ज़िम्मा सँभाला ।
इस आयोजन में मुख्य तौर पर प्रमोद चंद्रा, विनोद चंद्रा,शुभम सिंह ,लोकेश्वर चन्द्रा ,मिहिर दुबे,पंकज मरावी,आयुष चंद्रा,राघवेद्र सिंह (राहुल ),दीपक सिन्हा,आदित्य वैष्णव,प्रभात सिंह, तुषार निषाद, शशांक दुबे,आर्यन दुबे,देवव्रत,आयुष, विशाल मरावी, प्रवीश ठाकुर, रोशन चंद्रा, योगेश सूर्या,जेपी बंजारे निखिल, दिवाकर,नमन, भीम पटेल, उत्कर्ष ,समीर,सोम विश्वकर्मा,प्रियांशु गोस्वामी राहुल यादव, दिव्यांशु, यशु,राहुल वर्मा, राजा राजपूत,श्रद्धा लहरें,साक्षी शर्मा,श्रेया, सुरभि यादव, जानवी पांडे,श्रद्धा शर्मा, जानवी,,ऋषिका सोनी स्तुति शर्मा के साथ भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


