बिलासपुर :- अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविका का राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु चयन हुआ है जो दिनांक 21 से 27 अक्टूबर 2024 तक एस.डी.पी.जी.कॉलेज पानीपत, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र हरियाणा में सम्पन्न होगा, जिसमे अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के एनएसएस के छात्र-छात्राएं एवं कार्यक्रम अधिकारी भाग लेगे, रागिनी के चयन पर महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने अपनी शुभ कामनाएं दी हैं और महाविद्यालय के एनएसएस इकाई को बधाई देते हुए भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया है
इस अवसार पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने भी हर्ष व्यक्त किया है, कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला, रोहित लहरे, एवं एनएसएस के सभी स्वयंसेवको ने भी रागिनी मानिकपुरी को उनके चयन पर शुभ कामनाएं दी है , एनएसएस समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है । इस राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वेशभूषा एवं लोक नृत्य का प्रदर्शन रागिनी मानिकपुरी और उनके साथी करेंगे।