विश्वविद्यालय में आरक्षण गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई ने कोनी टीआई को सौंपा ज्ञापन
00 बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ की एफआईआर की मांग
00 छात्रों ने आंदोलन की दी चेतावनी, टीआई बोले जांच कर आगे की करेंगे कार्रवाई

बिलासपुर। संविधान निर्माता और आरक्षण के संरक्षक डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर में हुई गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने थाने में विरोध दर्ज कराया। सोमवार को एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कोनी टीआई किशोर केवट को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
रंजेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आरक्षण रोस्टर में जानबूझकर हेरफेर की गई है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों को भरा हुआ दिखाकर, हाईकोर्ट में मामला प्रक्रियाधीन होने के बावजूद, भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। इससे एससी वर्ग के छात्रों के अधिकारों का सीधा उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह घोर अनियमितता, वित्तीय भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही का मामला है, जिस पर सख्त कार्रवाई ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि गड़बड़ी से जुड़े सभी दस्तावेज कोनी थाना प्रभारी को सौंप दिए गए हैं और मांग की गई है कि दोषी अधिकारियों पर छत्तीसगढ़ राज्य के क़ानूनों के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मंगलवार तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो विश्वविद्यालय में “शांति हवन” और “तेरहवीं” जैसे प्रतीकात्मक कार्यक्रमों के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा।

00 तेरहवीं के साथ करेंगे तालाबंदी
रंजेश सिंह ने कहा, “अगर विश्वविद्यालय प्रशासन जीवित है तो वह सामने आकर जवाब दे, अन्यथा हम इसे मृत मानते हुए 15 अप्रैल को तेरहवीं कार्यक्रम के साथ तालाबंदी कर प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक छात्रहित की सभी मांगें पूरी नहीं होतीं।”
कोनी टीआई किशोर केवट ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पुष्पराज साहू, करन यादव, ओमप्रकाश मानिकपुरी, कार्तिक साहू, मिट सोनवानी और आकाश सोनवानी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed