लीनेस क्लब बिलासपुर मेन का शपथग्रहण
लीनेस क्लब बिलासपुर मेन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 14.1 2025 को होटल टोपाज में सफल आयोजन। सर्व प्रथम निवृत्तमान प्रेसिडेंट लीनेस शोभा चाहिल ने अध्यक्षीय भाषण में सभी का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में सहयोग हेतु सदस्यों का आभार व्यक्त किया। पूर्व मल्टीपल प्रेसिडेंट लीनेस वीना अग्रवाल द्वारा सभी पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलाई गई।तथा लीनेस प्रोग्राम और लीनेस की सदस्यता के महत्व को विस्तार से नये सदस्यों को बताया गया। नोमीनेशन कमेटी चेयरपर्सन लीनेस शोभा त्रिपाठी ने क्लब में सीनियर्स के सम्मान और सीनियर सदस्यों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला गया।सभा को लीनेस रश्मि मिश्रा, लीनेस ललिता कश्यप, लीनेस सावित्री जयसवाल, लीनेस अनुराधा बुधिया, लीनेस संतोष सराफ, हंसा सलारका ने सम्बोधित किया।सभी ने नई टीम को बधाई देते हुए तन, मन, धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष 2025 लीनेस गायत्री कश्यप ने अपने प्रथम अध्यक्षीय भाषण में आगामी कार्यक्रमों की योजना की जानकारी देते हुए सभी को साथ लेकर चलेंगी व क्लब की उन्नति हेतु प्रयासरत रहेंगी इसका भरोसा दिलाया। लीनेस ललिता कश्यप की शादी की सालगिरह का केक काट कर सबने उन्हें बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन सचिव चित्ररेखा कांसकार द्वारा किया गया। नये पदाधिकारी इस प्रकार हैं।
अध्यक्ष -ली गायत्री कश्यप, निवृत्तमान अध्यक्ष ली शोभा चाहिल, सचिव ली चित्रलेखा कास्कार,सह सचिव ली पूर्णिमा मिश्रा, कोषाध्यक्ष -ली प्रमिला चोपड़ा,सह कोषाध्यक्ष -ली अर्चना तिवारी, प्रथम उपाध्यक्ष ली हंसा सेलारका, द्वितीय उपाध्यक्ष ली भारती तिवारी, तृतीय उपाध्यक्ष ली मंजू तिवारी, पीआरओ ली हेमलता अग्रवाल, टेमर ली मंजू शाह,टेल ट्विटर ली संतोष सराफ, एवं कार्यकारिणी सदस्य -लीनेस वीणा अग्रवाल, ली रश्मि मिश्रा, ली , ली ललिता कश्यप, ली भारती राय,ली शोभा त्रिपाठी,ली सावित्री जायसवाल, ली अनुराधा बुधिया, ली अनिमा मिश्रा, ली कुसुम गोयल, ली शंपा दत्ता, ली सावित्री जयसवाल। स्वल्पाहार के साथ सभा समाप्त हुई।