कोनी के प्रतिष्ठित बर्तन व्यवसायीं ओम मेटल्स के संचालक श्री ओमप्रकाश जी अग्रवाल के पुत्र मुरारीलाल अग्रवाल के सुपुत्र के नन्दोत्सवः के उपलक्ष्य में श्रीधाम वृंदावन के प्रख्यात कथाकार व भजन गायक आचार्य विनयकांत त्रिपाठीजी के साथ आई भजन मंडली ने आयोजन में चार चांद लगा दिया। बिलासपुर में पहली बार ब्रज की बोली में ब्रजवासियों द्वारा नन्दोत्सवः को देख उपस्थित धर्मनिष्ठ श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। विन्यकान्त ने बताया कि कल बिल्हा में व आज कोनी में भाव वत्सल भक्तों को देखकर उनके ठाकुरजी अति प्रसन्न हैं। इससे यह स्पष्ट होता हैं कि भले कलयुग में अत्याचार बढ़ रहे हो लेकिन बिलासपुर की धार्मिक गतिविधियों से यहाँ सब संतुलन है। उन्होंने हिंदू दैनंदिनी न्यास द्वारा विगत पांच वर्षों से लगातार बिलासपुर से दैनंदिनी प्रकाशित करते हुए तिथि को अंको में लिखने कि जो नई विधि का अविष्कार किया हैं। वह एक दिन जनसामान्य के बीच लोकप्रियता के शिखर पर अवश्य ही पहुचेंगी। आज के नन्दोत्सवः में सर्वश्री ओमप्रकाश अग्रवाल, किसनलाल अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, स्तव्य अग्रवाल, ललित अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *