




11 अप्रैल 2025 को फूले मूवी पूरे भारत में रिलीज हुई। यह मूवी महात्मा ज्योतिबा फूले एवं माता सावित्रीबाई फूले जी के जीवन संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक अनंत नारायण महादेवन ने की है।
जातिवादी मानसिकता के कारण छत्तीसगढ़ के 95% सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं लगी लेकिन जिन 5% जगहों पर लगी वहां के लोगों ने संघर्ष कर के उस फिल्म को लगवाया।
बिलासपुर , छत्तीसगढ़ में भी इसी ओछी मानसिकता के तहत किसी भी सिनेमा घर में फिल्म को नहीं लगाया जा रहा था।
बिलासपुर के कुछ क्रांतिकारी युवाओं ने जिनके नाम इस प्रकार हैं , लोकेश पूजा बौद्ध
पूजा लोकेश बौद्ध
रॉनित
वंदना भांगे
सुनील जाटवर
रोशनी बंजारे
ने एक मुहिम चलाकर लोगों को एकत्रित किया , इस मुहिम के तहत 36 मॉल, ग्लिट्ज सिनेमा में 1 मई 2025 को फूले फिल्म लगाई गई । खुशी की बात है कि थियेटर हाउसफुल रहा। 250 लोग इस ऐतिहासिक आंदोलन के साक्षी बने।


