
स्वतंत्रता दिवस पर जूना बिलासपुर व्यापारी संघ ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, एव एक शाम शहीदों के नाम का देश भक्ति गीत गाए…..
78 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के तत्वlधान में “एक शाम शहीदों के नाम” आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सूरदास कुमारी पूजा एव मास्टर सूरदास पृथ्वीराज ने मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी देशभक्ति गीत गाकर सभी आम जनता एव देशभक्तों का दिल जीत लिया, सूरदास पूजा ने दिल दिया है जान भी देंगे जैसे अनेक देशभक्ति गीत गाकर व्यापारियों को मंत्र मुग्ध कर दिया, साथ ही व्यापारी साथियों ने भी गीत गाकर इस स्वतंत्रता दिवस को हर्षल्लास के साथ मनाया, जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की महत्ता और उसके प्रति हमारे कर्तव्य के प्रति हमे अपने स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदानों को सम्मान देने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है उन्हें कहा कि हमें समझ समजना चाहिए कि स्वतंत्रता का मतलब केवल बाहरी स्वतंत्रता नहीं है बल्की यह भी है कि हम अपने अंतरराष्ट्रीय दिवस और कर्तव्य को समझ और उसका पालन करें, आजादी का जश्न बारिश में भी जोश खरोश सभी देश भक्तों ने दिया, शानदार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि व्यापारी बंधुओं ने दिया, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, पूर्व सचिव श्री गुरबख्श, पूर्व कोषाध्यक्ष बलराम हरियाणवी, मुख्य सलाहकार श्री श्याम हरियाणवी, संचार मंत्री चंदू लाल जग्गयानी, उपाध्याय भरत देवांगन, दिलेंद्र बंजारे, भरत साहू, आनंद साहू, विवेक साहू, चंद्रकांत गुप्ता, विजय गुप्ता, किशोर देवांग, अनिल रजक, सुरेश देवांगन, अमरजीत गांधी, मनीष गुप्ता, सूर्यकांत देवांगन एव व्यापारी भाईयों ने इस स्वतंत्रता दिवस को हरसोलाश के साथ वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी,

