
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा, “…खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है। अदालत आदेश के चलते इन्हें घर से खाना आता है। जिसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है। हमारे यहां लगभग 900-1000 कैदियों को मधुमेह है। हम जिनका प्रबंधन कर रहे हैं। मेरे लिए ये मुद्दे नहीं हैं। लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, मुझे इसमें शामिल नहीं होना…”
अरविंद केजरीवाल के जेल अधीक्षक को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा, ”जेल में 20,000 लोग हैं, हर किसी के कुछ समस्याएं हैं। हमें उनके निवारण की भी व्यवस्था करनी होगी… हर जेल में एक विजिटिंग जज होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतें, साफ़-सफ़ाई और कानूनी समाधान तक पहुंच आदि पर नजर रखते हैं…वे कैदियों की शिकायतें भी सुनते हैं…”