![](https://samacharpravahnews.in/wp-content/uploads/2024/10/1003870226-4.jpg)
![](https://samacharpravahnews.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240911_172407.png)
![](https://samacharpravahnews.in/wp-content/uploads/2024/11/img_20241123_1533362963661695927981784-1024x576.jpg)
![](https://samacharpravahnews.in/wp-content/uploads/2024/11/img_20241123_1534554158536546258558447-1024x576.jpg)
बिलासपुर के महतारियों की हक व सेवा में मितानिन हमेशा रहती हैं तत्पर
मितानिन दिवस पर पूर्व पार्षद तजम्मुल हक ने मितानिनों का श्रीफल व शाल भेंटकर किया सम्मान आयोजक बिलासपुर तोरवा स्मृति वन में मितानिन दिवस पर पूर्व पार्षद तजम्मुल हक
ने मितानिनों का सम्मान श्रीफल व शाल भेंटकर किया, साथ ही सभी सभी मितानिनों को पुष्प गुच्छ देकर मितानिनों का मुंह मीठा कराया। इस दौरान पूर्व पार्षद तजम्मुल हक ने कहा कि मितानिन हर क्षेत्र में सेवा देती है। बच्चों का स्वास्थ्य व देखभाल हो या महतारियों का हक व सेवा की बात हो हमेशा मितानिन तत्पर रहती हैं। कोरोना कार्यकाल में इनकी सेवा का जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। मितानिनों ने लगातार सेवा देकर समाज को मजबूती प्रदान करने का काम करती है। मितानिन उनका सम्मान एक दिन ना कर हम सभी को हमेशा करना चाहिए। इस दौरान मितानीन दिवस के शुभ अवसर पर वार्ड क्रमांक 41 स्वामी विवेकानंद नगर तोरवा के सभी मितानिनों का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। जिसमें वार्ड के पूर्व पार्षद तजम्मुल हक, प्रकाश निर्मलकर, परमेश्वर रजक, दिनेश सूर्यवंशी, जागेश्वर रजक, मीनू सूर्यवंशी, पत्रकार राकेश खरे, उमेश रजक ,शिव यादव,तुला राम केवट सनी खरे,सूरज यादव,प्रीतम ,फैजान, अमित उपस्थित रहे।
![](https://samacharpravahnews.in/wp-content/uploads/2024/11/img_20241123_1538056502178309420274777-1024x576.jpg)
![](https://samacharpravahnews.in/wp-content/uploads/2024/11/img_20241123_1538508181039491642738053-1024x576.jpg)