
बिलासपुर। द जैन इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सद्भावना दौड़ का आयोजन कर आपसी एकता, अनुशासन और खेलभावना का संदेश दिया।
इसके साथ ही बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने टीम स्पिरिट और बेहतर खेल कौशल का परिचय देते हुए खेलों के महत्व को उजागर किया।

विद्यालय परिवार का मानना है कि खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी और खेल विभाग की देखरेख में किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. राजपूत ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होती हैं।