लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर शत्रुघ्न चौधरी
दिनांक 19 1 2025
गुरु घासीदास बाबा की जयंती के पावन अवसर पर करबला रोड स्थित यश पैलेस में एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी ने हंस वाहिनी ब्लड सेंटर के सहयोग से विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
एंकर गुरु घासीदास बाबा की जयंती के पावन अवसर पर करबला रोड स्थित यश पैलेस में एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी ने हंस वाहिनी ब्लड सेंटर के सहयोग से विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदाताओं ने थैलेसीमिया, सिकल सेल और ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए स्वेच्छिक रक्तदान किया। इसी क्रम में लोगों का निःशुल्क ब्लड टेस्ट, शुगर और ब्लड प्रेशर जांच भी की गई। इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसे थैलेसीमिया, सिकल सेल और ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए उपयोग किया जाएगा। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सम्मिलित हुए। विधायक ने कहा कि रक्तदान किसी के लिए जीवनदान है। जो लोग स्व प्रेरणा से किसी अनजान का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करते हैं, वे सभी पूजनीय हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा रक्तदान के साथ हेलमेट उपहार में देकर यातायात सुरक्षा का भी संदेश दिया जा रहा है। सुशांत शुक्ला ने यह भी कहा कि एक यूनिट खून से प्लेटलेट और प्लाज्मा अलग कर तीन लोगों को जीवन दान दिया जा सकता है।
बाईट