



अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (BMS) के आह्वान पर कोरबा में धरना-प्रदर्शन
कोरबा। दिनांक 12 सितंबर 2025।
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (भारतीय मजदूर संघ–BMS) के आह्वान पर आज भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ, कोरबा-कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खदान मजदूर शामिल हुए।
मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मजदूरों की उपेक्षा और समस्याओं के निराकरण में हो रही देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मजदूर हितों से जुड़े मुद्दों पर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करने तथा ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर यह कदम उठाया गया है।
धरना स्थल पर मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। संघ के नेताओं ने कहा कि खदान मजदूरों के अधिकारों की अनदेखी किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
धरना प्रदर्शन के पश्चात महाप्रबंधक एसईसीएल कोरबा क्षेत्र को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मजदूर हितों से जुड़ी कई प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है। संघ के प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि प्रबंधन उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा।
इस धरना में बड़ी संख्या में मजदूरों ने एकजुट होकर भाग लिया और यह संकल्प लिया कि मजदूर एकता के बल पर अपनी मांगों को पूरा करवाएंगे।



