22 जनवरी  को अयोध्या में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के इक वर्ष पूर्ण होने पर प्रभु श्री राम छतीसगढ़ के भांजा है और बिलासपुर में रामसेतु पुल के सौन्द्रीयकरण के लिए एक ऐतहासिक कार्य पर बोल बम समिति के द्वारा प्रभु श्री राम जी की महा आरती एवम भोग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया पुरानी विरासत को सहेज कर रखने उद्देश्य से 💯वर्ष पुराने पुल को रंग रोगन कर रामसेतु का नाम दिया गया जिसे नगर निगम ने सामान्य सभा से पास कर इसका नाम रामसेतु सर्वसंमिति से रखा है राम सेतु पुल में आकर्षक लाइटिंग की गई है

और राम चरित मानस के सुंदर दोहे हनुमान चालीसा के दोहे लिखे गए है प्रभु श्रीराम के विवाह से लेकर वन गमन सुरपंखा वध बजरंगबली जी के द्वारा सनिवानी बूटी लाना इत्यादि अनेक और राम जी के द्वारा रावण वध के चित्र उकेरे गए है जो दर्शनीय है बिलासपुर वासियो के लिए राम सेतु पुल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है


बोल बम समिति के और राम लला भजन समिति के सारे कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समर्पित रहे । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु
सतीश सिंह, विकास शुक्ला ,विजय ताम्रकार,रंगा नदाम ,शेखर पाल ,राजेंद्र भंडारी , मनोज सोनी, पंकज तिवारी , दीपक बुधौलिया निक्कू भंडारी,मनहरणश्रीवास गणेश राजपूत दिनेश मिश्रा राजेश दुसेजा रमेश शुक्ला पंकज श्रीवास,योगेश शुक्ला ,राजू साहू ,अभिषेक ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *