

*जिला सूर्यवंशी समाज बिलासपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा अयोजित दो दिवसीय महा सभा के प्रथम दिवस
एजेंडा के प्रथम बिंदु समाजिक नियमावली संशोधन विषय पर भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को सूर्यवंशी समाज के आदर्श पुरुष स्वीकार करने एवं समाज के हर मीटिंग एवं सभा में भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पठन कर समाज की मीटिंग सभा प्रारंभ करने की प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया। जो समाज के लिए बड़ी ही गौरव की बात है। इसके लिए अयोजित सभा के सभी* सभापति महोदयों, जिला के सभी सम्मानित पदाधिकारीयों,उपस्थित समाजिक बंधुओं सहित पूरे सूर्यवंशी समाज को सादर धन्यवाद आभार। साथ ही प्रस्ताव रखा गया कि समाजिक महापुरुषों की काल्पनिक तस्वीर को पंच देव के नाम पर नहीं रखा जावे। यदि आवश्यक हो तो उनके ओरिजनल तस्वीर को सामाजिक महापुरुषों के रूप में रखा जावे और इसमें पूज्य रामभरोस अनुरागी, गोदिल अनुरागी,नारायण इंदुवा, पंडित पंचराम दिवाकर, सुन्दर शेष का भी प्रतिमा रखा जावे। बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के तस्वीर को समाज के हर सभा सम्मेलन में रखना अनिवार्य हो।
*इसके लिए हमारे जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर डहरिया जी, उपाध्यक्ष श्री रहस गढ़ेवाल जी, महासचिव श्री मनीष सेंगर जी, कोषाध्यक्ष श्री मनोज खरे जी विषेश धन्यवाद के पात्र हैं।

