शत्रुघन चौधरी ब्यूरो चीफ बिलासपुर

गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुजनों का पुष्प हार पहना कर सम्मान किया गया है। रामायण चौक में गुरुजनों का सम्मान समारोह हुआ ,जिसमें
किन्नर गुरु एवं पूर्व प्रधानाचार्य शिवराम चौधरी,एवं शिक्षिका लक्ष्मी श्रीवास्तव का सम्मान पुष्प हार, शाल श्रीफल देकर किया गया। सम्मान करने वालों में विजयनगर वार्ड नंबर 56 की पार्षद एवं Mic सदस्य न नि बिलासपुर श्री मती रुपाली अनिल गुप्ता, , , धनंजय त्रिपाठी, जे पी साहु, जितेन्द्र गुप्ता, ,दिपक नादम एव कार्यकर्ता , मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।