
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष पर आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वी श्री माधव प्रेरणा केंद्र के संयुक्त तत्वधान में सार्वजनिक हनुमान व्यायाम शाला तिलक नगर में 150 बाल बंधुओ द्वार लगभग 25 फीट ऊंची मटकी को अलग-अलग 5 स्थानो से आई टोलियो ने पिरामिड बना कर फोडा प्रथम स्थान गुरुघासीदास शाखा कोनी द्वितीय लालखदान हनुमंत शाखा तृतीय सरकंडा अशोक शाखा को प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री प्रदीप शर्मा और श्री विनोद व छत्रपति जी ने श्री कृष्ण व श्री हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का समापन श्री शांतनु जी व श्री सौरभ जी ने सभी बच्चों को उपहार दे कर किया. कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद दे दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रसाद, अजिंक्य, निखिल, शिवम, आयुष, सुनील, नेमीचंद, पुलक, कौस्तुभ आदि कार्यकर्ता उपस्थति रहे।
