

बिलासपुर मे राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में
हमसब लिख दू तुम्हारी उम्र चांद सितारों से, आपके जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से, दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, उम्र बढ़ती रहेगी साल घटते रहेंगे, नये प्रभात का सुरक्षित आंचल भरा मिले यश वैभव से, बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो, ये दिन बार-बार आए, तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी, तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए, राष्ट्रवादी युवा निलेश बिस्वास प्रदेश अध्यक्ष, मनोज तेजवानी, जय केशरी, राहुल नारवानी, सैयद अमीन, देव कुमार, रामेश्वर केवट, रमेश पाण्डेय, आलिया राजपूत,अलीशा बेगम,जय केशरी संभाग प्रभारी बिलासपुर (यू) राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस छ.ग. रावेश्कर गोरख वरिष्ठ प्रदेश महासचिव (यू) राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ धीरज शर्मा भईया को राष्ट्रवादी युवा दिवस के रूप में मनाया गया है। जिसमें जय बिलासपुर नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस से पूरे संभाग हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है।
नीलेश बिस्वास
प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
रावेश्कर गोरख
वरिष्ठ प्रदेश महासचिव राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़


