


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा सप्ताह के निमित्त आज उसलापुर अटल आवास में मधाव प्रेरणा केंद्र व सेवा भारती के संयुक्त तत्वधान में उलन वस्त्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से माधव प्रेरणा केंद्र के सचिव श्री विश्वास जलताडे एवं सेवा भारती के कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सह कार्यवाह द्वय श्री माधव मिश्रा व चन्द्रप्रकाश श्रीवास, नगर संपर्क प्रमुख भूपेन्द्र मिश्रा, बस्ती प्रमुख रवि गोपाल तथा श्रीरंग काले, अमित ललित आदि कार्यकर्त्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


