बिलासपुर:-स्थानीय डी.पी. विप्र महाविद्यालय में आज दिनांक 17.10.2024 को एक दिवसीय नेशनल वर्कशाॅप का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नारायण नामदेव सहप्रांत प्रचारक (छ.ग.) ने विज्ञान को आदिकाल की देन बताया है एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश की खोज आदिकाल में भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण है। आपने इसे भारतीय संस्कृति ज्ञान एवं परम्परा से जोड़ते हुए महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया। इस वर्कशाॅप में प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम.एस. तम्बोली के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. विवेक अम्बलकर ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं इसके आयोजन के महत्व को बताया। शिक्षण समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेन्द्र कछवाहा जी ने महाविद्यालय को ऐसे कार्यक्रम कराने हेतु बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की। वरिष्ठ एड्वोकेट श्री रोहित शर्मा एवं एल्युमिनी कमेटी के अध्यक्ष श्री अविनाश सेठी ने महाविद्यालय में होने वाले नवम्बर माह में साइनेक्स मिलेनियम 2024 में उत्कृष्ट एवं नवीन टेक्नोलाॅजी से परिपूर्ण माॅडलों को बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

इसके पश्चात् आई.आई.टी. भिलाई से आये हुए प्रो. राहूल जैन ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश की सहायता से सरल माॅडल बनाने की तकनीक समझायी। एन.आई.एफ.डी.एस.टी. भुवनेश्वर से आये हुए रिसोर्स पर्सन डाॅ. राहूल प्रकाश ने इनोवेशन की तकनीक से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश एवं रोबोटिक्स पर छात्रों को अत्यंत रूचि पूर्ण उदाहरण दिए साथ ही साथ उन्होंने छात्रों के लिए प्रोत्साहन हेतु काव्यपाठ भी किया।
इस नेशनल वर्कशाॅप में फस्र्ट स्टेप इनोवेशन के संचालक श्री शारीख खाॅन एवं श्री नीतिश शर्मा ने 3डी प्रिंटर की सहायता से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश के माॅडलस बनाने की तकनीक का सुुंदर प्रेजेन्टेशन किया। एवं इन्होंने रोबोटिक्स के माॅडलस का भी प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम के सफल होने पर प्रशासन समिति के अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला एवं प्राचार्य डाॅ. (श्रीमती) अंजू शुक्ला ने बहुत-बहुत बधाई दी एवं महाविद्यालय में इस प्रकार के ज्ञान वर्धक कार्यक्रम निरन्तर करते रहने की आशा की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *